रायपुर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया में डाला गया विवादित पोस्टर अब राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की भाषा अब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों जैसी हो गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी की “सर तन से जुदा” जैसी सांकेतिक तस्वीर दिखाकर अपनी आतंकी सोच को उजागर कर रही है। साव ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या अब कांग्रेस नेहरू की नहीं, बल्कि मसूद अजहर और इमरान मसूद की विचारधारा से चलेगी?
उन्होंने इसे राष्ट्र प्रमुख का अपमान बताते हुए कहा कि देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा और कांग्रेस को इसका जवाब जरूर मिलेगा।