रायपुर/छत्तीसगढ़ में सियासी तापमान फिर चढ़ने लगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए बैज ने कहा कि—
भाजपा सरकार में आपसी गुटबाजी हावी हो गई है। मंत्रियों से विभाग नहीं संभल रहे हैं और सत्ता व संगठन में तालमेल की भारी कमी है। हालात ऐसे बन गए हैं कि पार्टी के भीतर सिरफुटौव्वल की स्थिति पैदा हो रही है।”
गौरतलब है कि भाजपा के भीतर संगठनात्मक मतभेद और विभागीय असंतुलन की चर्चाएं पहले भी उठती रही हैं। कांग्रेस ने इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।