रायपुर/विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। इस बार मुद्दा सिर्फ आयोजन का नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता और सम्मान से जुड़ गया है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार आदिवासियों के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है। जल, जंगल और जमीन को उजाड़ने का काम किया जा रहा है, और अब आदिवासी दिवस तक मनाने से कतरा रहे हैं।”
दीपक बैज ने दावा किया कि प्रदेश में आदिवासी कोटे से मुख्यमंत्री जरूर बनाए गए हैं, लेकिन अब वे “रिमोट कंट्रोल से चलने वाले मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं।” उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री विश्व आदिवासी दिवस जैसे अहम दिन को नहीं मनाते, तो यह छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज का अपमान और बहिष्कार माना जाएगा।
क्या कहा दीपक बैज ने?
आदिवासी कोटे से बना मुख्यमंत्री भी आदिवासियों की आवाज़ नहीं उठा रहा
जल-जंगल-जमीन की लूट जारी है, सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है
आदिवासी दिवस न मनाना दुर्भाग्यपूर्ण और समाज का अपमान है