रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रकोप और इससे जुड़े अपराधों पर गंभीर चिंता जताई है।
दीपक बैज ने हाल ही में धमतरी और रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि नशे के कारण लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और इसका सबसे ज्यादा शिकार युवा हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इन घटनाओं में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से अपील की है कि नशा रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून लागू किए जाएं।