रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन चोरी होने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस कार्यालय से फोन गायब होने के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप ने इस चोरी पर तीखा बयान जारी किया है।
केदार कश्यप ने कहा है कि दीपक बैज को सामने आकर बताना चाहिए कि उनके मोबाइल में ऐसा क्या राज छुपा था, जिसे जानने के लिए कांग्रेस के ही लोग इतने बेचैन हैं?
उन्होंने तंज कसते हुए सवाल खड़े किए कि चोरी के पीछे दीपक बैज को किस पर शक है — क्या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल या टीएस सिंहदेव या फिर कांग्रेस का ही कोई और बड़ा चेहरा इस खेल में शामिल है?
केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का मोबाइल चोरी होना कोई सामान्य बात नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर दीपक बैज को सच्चाई बतानी है तो सामने आकर खुलकर नाम लेना चाहिए।