रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में PG सीट कोटे को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर सभी मेडिकल कॉलेजों में 50% सीटें छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए आरक्षित करने की मांग की है।
महंत बोले— छत्तीसगढ़ छात्रों का कोटा घटा, अवसर भी कम हुआ
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने पत्र में लिखा है कि मेडिकल कॉलेजों में फिलहाल छत्तीसगढ़ के छात्रों को केवल 25% स्टेट कोटा मिल रहा है, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम है। उन्होंने कहा कि कोटे में कमी होने से प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए PG में एडमिशन का अवसर घट गया है।
जूनियर डॉक्टरों ने दी शिकायत, महंत ने पत्र मुख्यमंत्री को भेजा
महंत ने बताया कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ के कई मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर और छात्र प्रतिनिधि उनसे मिले और अपने मुद्दे से अवगत कराया। उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन की प्रति महंत ने मुख्यमंत्री को भेजते हुए मांग की है कि—
“छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों से पास हुए PG अभ्यर्थियों का अवसर पूर्ववत रखा जाए और 50% सीटें प्रदेश के छात्रों के लिए आरक्षित की जाएं।”
नवंबर 2025 में नियम बदले, स्टेट कोटा हुआ कम
नवंबर 2025 में मेडिकल PG एडमिशन के नियमों में संशोधन किया गया था। नए नियम के अनुसार, केवल हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों से MBBS करने वाले छात्र ही PG की स्टेट सीटों के पात्र होंगे।
पहले प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटें यानी 50% सीटें उन छात्रों के लिए सुरक्षित थीं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में MBBS किया है। लेकिन नए नियम के बाद स्टेट कोटा घटकर 25% रह गया।
महंत ने छात्र हित में तत्काल निर्णय की मांग की
नेता प्रतिपक्ष ने CM साय से इस पूरे मामले में पुनर्विचार करने और प्रक्रिया रोककर कोटे में सुधार का निर्देश देने की अपील की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार छात्र हित में सकारात्मक फैसला लेगी।

