रायपुर/छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पहली बार खुले मंच से टॉप नक्सली लीडर्स – सोनू, वेणुगोपाल, सतीश, भरसादेव और हिड़मा – के नाम लेते हुए कहा कि अगर वे मुख्यधारा में लौटते हैं तो सरकार उनका रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेगी।
विजय शर्मा ने कहा – “आत्मसमर्पण के बाद हम उनसे चर्चा करेंगे। नक्सलवाद के खिलाफ अब वैचारिक लड़ाई शुरू हो चुकी है। यह लड़ाई हथियारों से आगे बढ़कर विचारों तक पहुंच गई है। नक्सलवाद के नाम पर लंबे समय तक लोगों को गुमराह किया गया, लेकिन अब जैसे-जैसे युवाओं का भ्रम दूर हो रहा है, वे मुख्यधारा की ओर लौट रहे हैं।”
डिप्टी CM के इस बयान को प्रदेश में नक्सल समस्या के समाधान की नई दिशा के रूप में देखा जा रहा है।

