रायगढ़/सुशासन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले के नागरिकों को 330 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से 24 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 17 कार्यों का लोकार्पण और 7 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
प्रमुख लोकार्पण कार्यों में रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग (93.59 करोड़), पूंजीपथरा-तमनार मार्ग (65.19 करोड़), कसडोल-भैसगढ़ी-बड़गांव मार्ग (16.92 करोड़), कोड़ातराई-पुसौर-सूरजगढ़ मार्ग (8.71 करोड़), बड़े भंडार-उमरिया-पुसौर मार्ग (7.95 करोड़) और परिवहन कार्यालय भवन (93.15 लाख) शामिल हैं।
भूमिपूजन कार्यों में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (97.52 करोड़), गोतमा-कोतासुरा मार्ग (3.92 करोड़), औरदा गांव सड़क निर्माण (2.71 करोड़), पूर्व सैनिक कल्याण परिसर (1.27 करोड़) और हाईस्कूल गेरसा भवन (75.23 लाख) शामिल हैं।