रायपुर। छत्तीसगढ़ में अतिशेष धान की नीलामी को लेकर शुक्रवार को उपसमिति की अहम बैठक होने जा रही है। इस बीच कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “डबल इंजन सरकार में केंद्र चावल तक नहीं ले पा रहा है।”
धनेंद्र साहू ने कटाक्ष करते हुए कहा, “सरकार को अब दिल्ली जाकर दंडवत हो जाना चाहिए, ताकि केंद्र छत्तीसगढ़ का चावल स्वीकार कर ले।”
उन्होंने यह भी कहा कि “अब भी समय है, राज्य सरकार केंद्र से आग्रह कर चावल जमा कराने की पहल करे।”
पूर्व अध्यक्ष ने धान के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि “धान के कटोरे में धान की ऐसी दुर्दशा दुर्भाग्यपूर्ण है।”