रायपुर।छत्तीसगढ़ में खनिज न्यास निधि (DMF) और CSR फंड के उपयोग को लेकर सियासत गरमा गई है। इस बार आवाज़ उठाई है खुद भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने। उन्होंने सोशल मीडिया पर रायगढ़ विधानसभा में हो रहे फंड खर्च पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया।
रवि भगत ने तीखा हमला बोलते हुए लिखा–
“सरकार का पैसा भी रायगढ़ विधानसभा में ही और DMF, CSR का पैसा भी रायगढ़ विधानसभा में ही खर्च हो… और धर्मजयगढ़, लैलूंगा विधानसभा के लोग सिर्फ रोड एक्सिडेंट में बे मौत मरें, धूल खाएं, जमीन देकर बेघर हो जाएं… बस रायगढ़ का विकास होना चाहिए! गजब का एकतरफा विकास है। DMF, CSR के नियम जाएं चूल्हे में।”

ये बयान ऐसे वक्त आया है जब राज्य में बीजेपी की ही सरकार है और रवि भगत भी उसी पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी हैं। उनके इस बयान को सत्ताधारी दल के भीतर की असहमति के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात यह है कि भगत का निशाना सीधे तौर पर रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र और वहां के विकास कार्यों पर है, जबकि बाकी आदिवासी बहुल क्षेत्रों को उन्होंने उपेक्षित बताया है।