रायपुर/छत्तीसगढ़ में हॉफ बिजली बिल योजना में बदलाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरीब और मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया है। उन्होंने इस बदलाव को “तुगलकी फरमान” करार दिया है।
क्या है सरकार का संशोधन?
राज्य सरकार ने हाल ही में हॉफ बिजली बिल योजना की छूट सीमा में संशोधन करते हुए अब केवल 100 यूनिट प्रतिमाह खपत पर 50% की रियायत देने का फैसला किया है। जबकि पहले यह छूट 400 यूनिट तक मिलती थी। यानी अब जिन उपभोक्ताओं की खपत 100 यूनिट से अधिक है, उन्हें योजना का पूरा लाभ नहीं मिलेगा।
भूपेश बघेल का बयान:
“400 यूनिट तक बिजली पर हॉफ बिल की सुविधा हमने शुरू की थी। आज बीजेपी सरकार ने इसे घटाकर सिर्फ 100 यूनिट कर दिया है। इससे लाखों उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। यह गरीबों की जेब पर हमला है।”