रायपुर/रायपुर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे ने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।बैठक में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक शैलेश पांडे, धनेंद्र साहू समेत कई नेता मौजूद रहे।
गुडधे ने बताया कि यह प्रक्रिया AICC के निर्देश पर चल रही है, जिसका उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव एक सतत प्रक्रिया है और पार्टी इसे नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाना चाहती है।
“संगठन सृजन” अभियान के तहत ब्लॉक, विधानसभा और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर योग्य नाम तय किए जाएंगे। छह नामों का पैनल तैयार कर 20 अक्टूबर तक AICC को भेजा जाएगा, जिसमें SC, ST, OBC और सामान्य वर्ग का संतुलित प्रतिनिधित्व होगा।
गुडधे ने स्पष्ट किया कि 35 से 55 वर्ष आयु वर्ग के सक्रिय, साफ छवि वाले और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। रायशुमारी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि संगठन निचले स्तर से मजबूत हो और हर वर्ग को समान अवसर मिले।

