रायपुर/कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अहम बैठक बुलाई गई।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में खड़गे की प्रस्तावित सभा, कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन समेत तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि खड़गे की सभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता जुटेगी। माना जा रहा है कि खड़गे अपने दौरे में संगठन को मजबूत करने के लिए अहम संदेश देंगे और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर भी दिशा-निर्देश देंगे।
पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि खड़गे के दौरे से प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा।