रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो दिवसीय दौरे के बाद आज रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया। इस दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। बैठक को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में परिषद एक सशक्त मंच बनकर उभरा है, जिससे चारों राज्यों में विकास कार्यों को गति मिली है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अगली बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर में किया जाएगा।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की सीएम साय ने कहा बैठक में खाद्य सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।।