रायपुर/रायगढ़ के DMF (District Mineral Foundation) को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत की मंत्री को लिखी चिट्ठी शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा। बैज ने कहा कि सरकार में कई बातें ठीक नहीं चल रही और कुछ दिनों में सड़क पर प्रदर्शन (सिर फुटव्वल) शुरू हो सकता है।
डीएमएफ पर उठे सवाल
चिट्ठी में, जो बैज ने सार्वजनिक की, पूर्व भाजयुमो नेता रवि भगत ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम को लिखते हुए DMF के दुरुपयोग और फण्ड के गलत इस्तेमाल की चिंता जताई है। पत्र में खनन प्रभावित इलाकों में फंड का सही उपयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई है।
दीपक बैज ने पत्र साझा करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘सुपर सीएम’ कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे। बैज ने लिखा कि अगर समस्याओं पर बेवजह नजरअंदाज किया गया तो जनता सड़कों पर अपना रोष दिखाएगी।