रायपुर/राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में हुई विशेष चर्चा अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया विवाद लेकर आ गई है। इसी मुद्दे पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आमने-सामने आ गए हैं।
पूर्व CM भूपेश बघेल ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा—
“मोहन भागवत या किसी संघी को वंदे मातरम गाना आता है क्या?”उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने इसे कांग्रेस की सोच पर सवाल खड़ा करने वाला बयान बताया।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीखा पलटवार करते हुए कहा—“वंदे मातरम के पदों को काटने का काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”

