रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज महान राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में डॉ. मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, निःस्वार्थ सेवा और अखंड भारत की संकल्पना का प्रतीक है। वे दूरदर्शी नेता, प्रखर विचारक और शिक्षा व राष्ट्रीय एकता के मजबूत स्तंभ थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता रहेगा।
उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने वैचारिक स्पष्टता और सैद्धांतिक राजनीति को मजबूत आधार दिया। उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा दिखाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का सपना आत्मनिर्भर और गौरवशाली भारत था, जिसे साकार करने के लिए हम सभी को उनके आदर्शों का पालन करना होगा।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि डॉ. मुखर्जी के विचारों को जीवन में उतारें और एक समृद्ध, स्वाभिमानी भारत के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी मौजूद थे।