रायपुर। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए बोरे बासी आयोजनों की अब जांच होगी। विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान इस मुद्दे को उठाया गया, जिस पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने जांच की घोषणा की है।
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार में हुए ‘बोरे बासी’ आयोजनों को लेकर सत्ता पक्ष ने सवाल खड़े किए। ध्यानाकर्षण के माध्यम से जब यह मुद्दा सदन में उठा, तब मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस जांच के लिए विधायकों की एक समिति गठित की जाएगी, जो कांग्रेस शासनकाल में बोरे बासी उत्सव के नाम पर हुए खर्च, आयोजनों की पारदर्शिता और प्रक्रिया की जांच करेगी।
गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के नाम पर ‘बोरे बासी दिवस’ मनाया था, जिस पर बड़े पैमाने पर सरकारी संसाधन और धन खर्च होने के आरोप लगे थे। अब सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए जांच की पहल की है।