रायपुर।प्रदेश में सुबह सियासत उस वक्त गरमा गई,जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर दबिश दी। इस कार्यवाही को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है।
ED की इस छापेमारी पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा,”ED एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, वह अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। यह मामला शराब घोटाले से जुड़ा है, जो छत्तीसगढ़ में हुआ था।”
गृह मंत्री ने दावा किया कि इस घोटाले की जड़ें अन्य राज्यों तक फैली हैं और वहां तक भी छत्तीसगढ़ की शराब पहुंचाई गई थी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि,राज्य सरकार का इस कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है

