रायपुर/छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। अब तक कुल 276.20 करोड़ रुपए की संपत्तियों पर कार्रवाई हो चुकी है।
ईडी ने 10 नवंबर को रायपुर में कार्रवाई करते हुए चैतन्य बघेल की 364 आवासीय भूखंड और कृषि भूमि (कुल मूल्य 59.96 करोड़) के साथ 1.24 करोड़ रुपए की बैंक जमा राशि अटैच की है।
ईडी के मुताबिक, चैतन्य बघेल शराब सिंडिकेट में शीर्ष स्तर पर सक्रिय थे और अवैध धन का हिसाब संभालते थे। उन्होंने घोटाले से हुई कमाई को अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट “विट्ठल ग्रीन” में निवेश किया।
उन्हें ईडी ने 18 जुलाई को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।इस घोटाले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लों, अनवर ढेबर, आईटीएस अरुणपति त्रिपाठी और तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

