रायपुर/छत्तीसगढ़ सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मजबूत आधार देने के लिए बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक एजुकेशन सिटी बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह परियोजना बिलासपुर को प्रदेश का बड़ा एजुकेशनल हब बनाएगी।
करीब 13 एकड़ में बनने वाली इस एजुकेशन सिटी में नालंदा परिसर स्थापित होगा, जहां 500 छात्र डिजिटल और फिजिकल लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे। साथ ही तीन बहुमंजिला इमारतों में 48 कोचिंग हॉल बनाए जाएंगे, जिनमें एक साथ 4,800 विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। बाहर से आने वाले छात्रों के लिए 1,000 सीटों वाला हॉस्टल और 700 सीटों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी तैयार होगा।
खेलकूद और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान, सुंदर गार्डन और मल्टी लेवल पार्किंग भी इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं, ताकि छात्रों को हर जरूरी सुविधा एक ही परिसर में मिले।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बिलासपुर एजुकेशन सिटी राज्य के युवाओं को बेहतरीन अधोसंरचना और आधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई और करियर की तैयारी का अवसर देगी। यह परियोजना शीघ्र शुरू होकर आने वाले वर्षों में प्रदेश के शैक्षणिक परिदृश्य को नई ऊंचाई देगी।