रायपुर/छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने घोटाले में शामिल 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है। इससे अब इन अधिकारियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है।
EOW ने इस मामले में 36 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और जिला अधिकारी जैसे वरिष्ठ अफसर शामिल हैं। कई अफसरों से लंबी पूछताछ के बाद अब उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता दिख रहा है।
इससे पहले ACB-EOW ने 5 शहरों में 13 ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए थे। इस घोटाले में कुछ पूर्व IAS और राजनेता पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। जांच एजेंसी अब मामले को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में है।