रायपुर/छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर राजनीतिक स्तर पर भी एकजुटता की मिसाल देखने को मिली है।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू से फोन पर बात की।
डिप्टी CM ने साहू की नक्सलवाद के खिलाफ एकजुटता के लिए सराहना की और सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे आवास प्रबंधों के बारे में भी अवगत कराया।
वहीं, धनेंद्र साहू ने भी सरकार के प्रयासों की सराहना की और भरोसा दिलाया कि वे नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं।