मैनपाट/मैनपाट में आयोजित भाजपा सांसदों-विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजनीतिक चर्चा के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की भी खूब छटा बिखरी। शिविर के दूसरे दिन देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत सांसद और विधायक छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर थिरकते नजर आए।
सीएम साय और नितिन नबीन ने हाथों में पारंपरिक मांदर उठाकर लोक कलाकारों के साथ सुर मिलाए और ताल पर थिरकते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। मंच से लेकर पंडाल तक छत्तीसगढ़ी गीतों की गूंज रही और पूरे कार्यक्रम में पारंपरिक कला और संस्कृति की झलक दिखी।
बीजेपी नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति पार्टी की आत्मा है और कार्यकर्ता इसके संरक्षण-संवर्धन के लिए भी काम करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं को लोकसंस्कृति से जुड़ने और अपनी जड़ों को याद रखने का संदेश भी दिया गया।