रायपुर/राहुल गांधी के “लंगड़े घोड़े” वाले बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में ज़ुबानी जंग और तेज़ हो गई है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “वो राजनीति के लंगड़े घोड़े हैं, जिनसे अब कोई दौड़ नहीं लगवाता।”
चंद्राकर के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि “अगर राहुल गांधी लंगड़ा घोड़ा हैं, तो भाजपा के तमाम नेता गधे हैं।” बैज ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी जैसे नेता की तुलना करने से पहले भाजपा को अपने नेताओं की ज़मीन पर स्थिति देखनी चाहिए।”
दोनों दलों के इन बयानों के बाद राजनीतिक हलकों में बयानबाज़ी का दौर जारी है।