रायपुर/छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों के सशक्तिकरण और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 31 मेधावी श्रमिक बच्चों को 2-2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 38 हजार 200 पंजीकृत श्रमिकों को 19.71 करोड़ रुपए की सहायता राशि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उनके बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों की जरूरतों को समझती है और उनके कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने विदेश में पढ़ाई करने वाले श्रमिक बच्चों के लिए 50 लाख रुपए तक की मदद का प्रावधान किया है। उन्होंने प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ाने की दिशा में की गई कोशिशों को भी साझा किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि “मोदी की गारंटी” के तहत श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। वहीं श्रमिक कल्याण मंडल अध्यक्ष डॉ. राम प्रताप सिंह ने बताया कि मंडल के माध्यम से 29 लाख से ज्यादा पंजीकृत श्रमिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक मदद दी जा रही है।
कार्यक्रम में श्रमिक परिवारों के बच्चों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और योजना को जीवन बदलने वाला बताया। मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।