रायपुर। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में हुई महत्वपूर्ण बैठक समाप्त हो गई। बैठक में संगठन की आगामी रणनीति, जनसंपर्क अभियान और SIR मुद्दे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
SIR पर गांव–गांव अभियान की तैयारी
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और संगठन पदाधिकारी SIR को लेकर गांव–गांव जाकर आम लोगों से संवाद करेंगे। संभाग और जिला प्रभारियों को अपने प्रभार क्षेत्रों में लगातार दौरे करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं और हालिया उपलब्धियों की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जाएगी।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर भी सहमति बनी।
वंदेमातरम की 150वीं जयंती प्रदेश की हर पंचायत में मनाई जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस बैठक में प्रदेश के विधायकों, सांसदों और संगठन पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क को नए सिरे से विस्तार देने पर गहन चर्चा हुई।

