रायपुर/छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओपेरा शो के दौरान हुए अश्लील डांस को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि कार्यक्रम के दौरान BJP नेता निर्भय सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। पोस्ट में कांग्रेस ने भाजपा पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अश्लील कार्यक्रम समाज के लिए नुकसानदेह हैं और ऐसे मामलों में दोषी चाहे किसी भी दल से हो, कार्रवाई की जाएगी। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता ऐसे कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं और सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बर्बाद कर रही है।

