रायपुर/राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट इलाके में बीती रात शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बर्थडे पार्टी से लौट रही कुछ युवतियों से पहले छेड़छाड़ की गई, और जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें बेरहमी से पीट दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक लड़कियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में घटना की भयावहता और युवतियों की चीख-पुकार सुनी जा सकती है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक इस मामले में किसी भी पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच की बात कह रही है, लेकिन सवाल ये है कि राजधानी जैसे शहर में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं, और क्या सिर्फ सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ही प्रशासन जागेगा?