धमतरी/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को धमतरी में आयोजित समाधान शिविर में जनता से सीधा संवाद किया और 54 दिवसीय ‘सुशासन तिहार’ के समापन की घोषणा की,बारिश के बीच कमल के हार पहनाकर लोगों ने मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले को 213 करोड़ रुपए की सौगात दी, जिसमें हाईटेक बस स्टैंड, आधुनिक ऑडिटोरियम और तीन प्रमुख फोरलेन सड़कों के निर्माण की घोषणाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में 40 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 95% मामलों का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा, “सुशासन का मतलब है जनता की सीधी भागीदारी और समस्याओं का समयबद्ध समाधान।”
कार्यक्रम में पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना और तीर्थ यात्रा योजना जैसे जनकल्याणकारी प्रयासों की प्रगति साझा की गई। हितग्राहियों ने योजनाओं से मिले लाभ के अनुभव भी साझा किए।