रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में सुकमा जिले से बौद्धिक भ्रमण पर आए युवाओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार हमेशा आपके साथ है।

नक्सल प्रभावित इलाकों से राजधानी पहुंचे 95 युवाओं के दल में 77 बालक और 18 बालिकाएं शामिल हैं। स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत इन युवाओं को राजधानी के विकास कार्यों से रूबरू कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि नक्सली बस्तर के विकास के दुश्मन हैं, लेकिन सरकार की प्राथमिकता बस्तर को आगे बढ़ाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही नक्सलवाद बस्तर से खत्म होगा।
पहली बार रायपुर आए इन युवाओं के चेहरे मुख्यमंत्री से मिलकर खिले नजर आए। छात्रों ने खुलकर अपनी पढ़ाई और सपनों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने हर छात्र की हौसलाफ़ज़ाई की और कहा कि पढ़ाई से ही बस्तर का भविष्य उज्ज्वल होगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।