रायपुर/छत्तीसगढ़ एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी में जुट गया है। शाह 22 जून को राज्य के दौरे पर रहेंगे। उनके प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और चाक-चौबंद हों। उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की तैयारी और लॉजिस्टिक सपोर्ट सहित सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की।

बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल:
इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य की छवि और सम्मान से जुड़ा यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।