रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में किसानों के हित में कई अहम निर्णय लिए गए। धान खरीदी इस बार 15 नवंबर से 31 जनवरी तक की जाएगी।
बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी करने का निर्णय लिया है।
मुख्य निर्णय इस प्रकार —
इस वर्ष 25 लाख किसानों से धान खरीदी की जाएगी।
प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदा जाएगा।
किसानों को ऑनलाइन टोकन जारी किए जाएंगे।
खरीदी के लिए नए और पुराने बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
मार्कफेड कार्यालय में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
सभी जिला कार्यालयों में कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की जाएगी।
सरकार का कहना है कि इस बार खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल बनाया जाएगा ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।

