जशपुर/अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर के रणजीता स्टेडियम में हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास कर प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य और संतुलन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग कोई नया चलन नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति और सनातन जीवनशैली का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को वैश्विक पहचान मिली है और 175 से अधिक देश इसे अपना चुके हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया। मुख्यमंत्री ने लोगों से दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की, ताकि जीवन स्वस्थ, सरल और तनावमुक्त बन सके।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर नालंदा परिसर का भूमिपूजन किया, जो 11.29 करोड़ रुपये की लागत से 2 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। यह परिसर 500 विद्यार्थियों की अध्ययन क्षमता वाला होगा और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी जिला मुख्यालयों में नालंदा परिसर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले में कुल 107.81 करोड़ रुपये की लागत वाले 64 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें जशपुर विधानसभा क्षेत्र के 85 कार्य और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के फरसाबहार विकासखंड के 19 कार्य शामिल हैं।
योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने नागरिकों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में सहभागी बनने की अपील की और वर्षा ऋतु में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।
समारोह में योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया और इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” को अपनाने का संदेश दिया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के बीच संतुलन की ओर प्रेरित करता है।