रायपुर/छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025 लागू हो गई है। अब आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी अस्पताल में सड़क हादसे में घायल मरीज को सात दिन तक डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोग घायल होने पर यह राशि बढ़कर तीन लाख या उससे ज्यादा हो सकती है। अगर किसी अस्पताल में इलाज संभव नहीं है, तो मरीज को रेफर किया जाएगा और पोर्टल पर जानकारी अपडेट करनी होगी।
उन्होंने बताया कि जल्द ही और ट्रामा सेंटरों को योजना में जोड़ा जाएगा। मंत्री ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा का आभार जताया है।