जशपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के कुनकुरी में 8.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरों वाले मातृ-शिशु चिकित्सालय और 50 लाख की लागत वाली ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भूमिपूजन किया।

उन्होंने कहा कि यह अस्पताल कुनकुरी सहित फरसाबहार, कांसाबेल और दुलदुला जैसे क्षेत्रों की महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देगा। जल्द ही जशपुर में 200 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल और मेडिकल, नर्सिंग व फिजियोथेरेपी कॉलेज भी शुरू किए जाएंगे।

साय ने बताया कि राज्य में आयुष्मान योजना, वय वंदना, महतारी वंदन, तेंदूपत्ता बोनस, भूमिहीन श्रमिक सहायता और किसान हित में कई योजनाएं तेजी से लागू की जा रही हैं। पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने का काम भी जारी है।