कोरबा/कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को कोरबा आगमन पर ज़बरदस्त स्वागत किया गया। पाली से लेकर टीपी नगर तक जगह-जगह भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। पूरे रास्ते पर आतिशबाजी और महामाला से उनका आत्मीय स्वागत हुआ।

टीपी नगर चौक पर बालको, दर्री, कोरबा, कोसाबाड़ी और सर्वमंगला नगर मंडल द्वारा भव्य आतिशी स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, राजेश राठौर, दिलेन्द्र यादव, योगेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा जिला कार्यालय में भी मंत्री देवांगन का जोरदार अभिनंदन हुआ, जहां भाजपा प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया का भी स्वागत किया गया।

मंत्री देवांगन ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश के हर विभाग में उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं। उन्हें जो अतिरिक्त दायित्व मिला है, उसे और बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करेंगे।