रायपुर/छत्तीसगढ़ के भिलाई में चल रही दिव्य हनुमंत कथा के दौरान सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। कथा के चौथे दिन कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान चालीसा की चौपाइयों का भावार्थ समझाया। इस धार्मिक आयोजन में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी विशेष रूप से शामिल हुए।
इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सरकारी विमान से छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने खुलकर जवाब दिया और विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री केवल कथा वाचक नहीं हैं, बल्कि करोड़ों सनातनियों के लिए आस्था और प्रेरणा का केंद्र हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर संतों, धर्मगुरुओं और धार्मिक आयोजनों को राजनीति का विषय बनाते हैं।विजय शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों की सोच और भाषा को जनता भली-भांति समझती है और समय आने पर उन्हें स्वयं जवाब देगी।
सरकारी विमान विवाद पर स्पष्ट शब्दों में बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा—“जब-जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ आएंगे, तब-तब प्रदेश की जनता और मैं स्वयं उन्हें कंधों और पलकों पर बैठाकर यहां लाएंगे।”

