अहमदाबाद/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचकर विमान हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हादसे में चमत्कारिक रूप से बचने वाले इकलौते यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बातचीत की।
विश्वास ने बताया कि हादसे के वक्त वह विमान से कूदे नहीं थे, बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गए थे। उन्होंने कहा, “मैंने कुछ नहीं समझा, बस अचानक सीट समेत बाहर था। आंखें खुलीं तो अस्पताल में था।”
पीएम मोदी ने सभी घायलों की हालत की जानकारी ली और इलाज की व्यवस्था को लेकर डॉक्टरों से भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि हादसे की विस्तृत जांच होगी और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को हुए इस विमान हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदना भी व्यक्त की है।