कोरबा/कोरबा नगर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने जनहित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एचटीपीपी कॉलोनी से रामनगर स्याहीमुड़ी मार्ग को मौके पर ही खुलवाया। यह मार्ग उत्पादन कंपनी द्वारा पिछले करीब एक पखवाड़े से बंद कर दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बस्तीवासियों ने हाल ही में मंत्री देवांगन से मुलाकात कर बंद मार्ग को खुलवाने की मांग रखी थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री बुधवार को स्वयं मौके पर पहुंचे और उत्पादन कंपनी के मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों से बात कर जेसीबी के माध्यम से अवरुद्ध मार्ग को तत्काल खुलवाया।

मंत्री देवांगन के निर्देश के बाद कंपनी के अधिकारी सक्रिय हुए और सड़क पर डाली गई मिट्टी व मलबा हटाकर रास्ता पूरी तरह साफ कराया गया। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्लांट से लगी बस्तियों में रहने वाले लोगों को भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए ही कोई निर्णय लिया जाए।
लोगों में खुशी, मंत्री का जताया आभार
ऑन द स्पॉट कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में हर्ष का माहौल देखा गया। बड़ी संख्या में मौजूद बस्तीवासियों ने जनहित के मुद्दे पर त्वरित कदम उठाने के लिए मंत्री लखन लाल देवांगन का स्वागत करते हुए आभार जताया।
इस मौके पर पार्षद नरेंद्र देवांगन, फिरत साहू, मुकुंद कंवर, मंडल अध्यक्ष मनोज लहरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वार्डवासी उपस्थित रहे।

