रायपुर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन के शुभ अवसर पर वाराणसी से देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की। इसमें छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख किसानों को 553 करोड़ 34 लाख रुपये का लाभ मिला। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े और किसानों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “मोदी की गारंटी” के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 3716 करोड़ का बोनस भुगतान इसका प्रमाण है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2.34 लाख वन पट्टाधारी किसान और 32,500 विशेष पिछड़ी जनजाति के किसान भी इस योजना से लाभ ले रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार खेती के साथ मत्स्यपालन, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन और मिलेट्स जैसी फसलों को भी बढ़ावा दे रही है।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, और रायपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अफसरों की उपस्थिति रही। किसानों को योजनाओं के तहत अनुदान चेक और कृषि उपकरण भी वितरित किए गए।