रायपुर/स्वतंत्रता दिवस को पूरे छत्तीसगढ़ में भव्य और गरिमामय तरीके से मनाने के लिए शासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीते दिनों अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों को आयोजन को सुव्यवस्थित और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रखने के निर्देश दिए गए।
मुख्य समारोह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त की सुबह 9 बजे से होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे, जो दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित होगा।
परेड की जिम्मेदारी पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को दी गई है। परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नगर सेना और एनसीसी के कैडेट्स शामिल होंगे। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के पदक और पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे, जिसके लिए नामों का चयन 29 जुलाई तक किया जाएगा।
मुख्य समारोह के बाद स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत और समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग कार्यक्रमों के लिए जूरी गठित करेगा और मौके पर ही पुरस्कार वितरण होगा। समारोह की व्यवस्था की जिम्मेदारी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त रायपुर को सौंपी गई है।
शासन ने निर्देश दिया है कि 15 अगस्त की रात सभी सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय स्मारकों पर विशेष प्रकाश व्यवस्था की जाए और निजी संस्थान भी ध्वजारोहण व रोशनी करें। जिला, विकासखंड और पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम और प्रदर्शनी आयोजित होंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के परिजनों को समारोह में विशेष सम्मान के साथ आमंत्रित किया जाएगा।