नई दिल्ली। भारत ने एक और आर्थिक उपलब्धि हासिल कर ली है। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने शनिवार को दावा किया कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 4,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी है, और इस लिहाज से अब जापान पीछे छूट गया है।
नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सुब्रमण्यम ने यह जानकारी दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही ऐसे देश हैं जिनकी अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है।
सुब्रमण्यम के मुताबिक, भारत में फिलहाल आर्थिक माहौल बेहद अनुकूल है और आगे भी विकास की गति बनी रहने की उम्मीद है।