कोरबा/नगर पालिक निगम कोरबा के रविशंकरनगर जोन अंतर्गत विभिन्न वार्डों को आज 3 करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य और महापौर संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान इन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

उद्योग मंत्री और महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूरे किए जाएं, ताकि आमजन को जल्द लाभ मिल सके।

इन प्रमुख कार्यों का हुआ भूमिपूजन
वार्ड क्रमांक 34 में दादर रोड कलवर्ट से मानिकपुर मुक्तिधाम तक 1.84 करोड़ रुपए की लागत से कलवर्ट एवं नाला निर्माण
पं. रविशंकर शुक्ल जोन के 6 शासकीय स्कूलों में किचन शेड निर्माण – 36 लाख रुपए
12 शासकीय स्कूलों में बालक-बालिका शौचालय निर्माण – 60 लाख रुपए
वार्ड क्रमांक 33 मानिकपुर डिपरापारा में 25 लाख रुपए से सड़क निर्माण
वार्ड क्रमांक 26 में कृष्णानगर क्षेत्र की आंतरिक गलियों का निर्माण – 15 लाख रुपए
विद्यालयों में ऐतिहासिक सुधार : देवांगन
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सर्वांगीण विकास हो रहा है, वहीं स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं में भी ऐतिहासिक सुधार लाया गया है।उन्होंने कहा कि शौचालय, किचन शेड, अतिरिक्त कक्ष, जर्जर भवनों के नवीनीकरण जैसे कार्यों से शिक्षा का माहौल बेहतर हो रहा है। कोरबा के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा धन की कोई कमी नहीं होने दी जा रही।

