नवा रायपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज नवा रायपुर में निर्माणाधीन नए विधानसभा भवन के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर भवन निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

निर्माण एजेंसियों ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नए विधानसभा भवन का सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है। अब फर्नीचर और इंटीरियर से जुड़े कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, ताकि तय समय-सीमा में भवन पूरी तरह तैयार हो सके।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी कार्य तय समय में पूरे किए जाएं।

गौरतलब है कि नया विधानसभा भवन राज्य की नई पहचान और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। सरकार का दावा है कि नए भवन में आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का समुचित समावेश होगा।