रायपुर/मीतान फाउंडेशन ने समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए गवर्नमेंट ब्लाइंड एंड डैफ स्कूल, माथपुरैना में एक विशेष सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की टीम ने विद्यालय की बालिकाओं को उपयोगी सामग्री से युक्त हेम्पर बैग वितरित किए और उन्हें शिक्षा के महत्व, आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास के विषय में प्रेरक मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था — दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और यह संदेश देना कि मजबूत इच्छाशक्ति से कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।

मीतान फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताया, उनकी भावनाओं को समझा और उन्हें समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों के साथ हुए इस आत्मीय संवाद ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायी दोनों बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रशासन ने मीतान फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक पहलें न सिर्फ समाज को प्रेरित करती हैं, बल्कि विशेष बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में भी सहायक होती हैं।
फाउंडेशन की ओर से यह भी कहा गया कि वे भविष्य में भी ऐसे जनसेवा और सशक्तिकरण के कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे, ताकि समाज के हर वर्ग तक संवेदना और सहयोग की भावना पहुंच सके।

