नई दिल्ली/देश में कोविड के सक्रिय मामले बढ़कर 3,961 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में चार मौतें दर्ज़ की गई हैं दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल से एक-एक। इस साल अब तक 32 लोगों की मौत कोविड से हो चुकी है।।
विशेषज्ञों के मुताबिक, नए सबवैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 संक्रमण बढ़ा रहे हैं, लेकिन लक्षण गंभीर नहीं हैं और अस्पतालों पर कोई बोझ नहीं है।।
राज्यों की स्थिति:
दिल्ली: 47 नए केस, सक्रिय मरीज – 484
केरल: सक्रिय मरीज – 1,435
महाराष्ट्र: 21 नए केस, सक्रिय मरीज – 506
बंगाल: 44 नए केस, सक्रिय मरीज – 331
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बरतने की अपील की है।। विशेषज्ञों का कहना है, “घबराने की ज़रूरत नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी है।”