Jaat Box Office Collection Day 6: बीते 10 अप्रैल को फिल्म जाट को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया। तकरीबन 2 साल के बाद सुपरस्टार सनी देओल ने इस मूवी के जरिए सिनेमा जगत में वापसी की है और ये कमबैक फिलहाल यादगार बनता दिख रहा है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर जाट रुकने का नाम नहीं ले रही है।
ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद नॉन हॉलिडे में भी जाट ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। जिसका अंदाजा आप फिल्म के छठे दिन के हैरान करने वाले कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
मंगल को जाट की कमाई का दंगल
सोमवार को अंबेडकर जयंती का पूरा फायदा जाट ने उठाया था। ऐसे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को भी जाट एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर हुंकार भरती हुई नजर आएगी और अब हुआ भी कुछ ऐसा ही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले मंगलवार को जाट ने करीब 5.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है, जो वीक डे के हिसाब से काफी असरदार आंका जा रहा है।