बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने रविवार को बिलासपुर में प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बेहतरीन काम कर रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार पूरी तरह फेल है।
कंवर ने साफ तौर पर कहा, “जय श्री राम! हमारे कार्यकर्ता खुश नहीं हैं। ऊपर से नीचे तक असंतोष है। केंद्र सरकार पैसा और योजनाएं भेज रही है, लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें ठीक से लागू नहीं कर पा रही।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी को गंभीरता से नहीं लिया, तो पार्टी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कंवर बोले, “हमारा एक भी कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं है। सरकार को तुरंत ज़मीनी हकीकत समझनी होगी।”