रायपुर/आपातकाल की 50वीं बरसी पर PCC चीफ दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “अब संविधान पर सबसे बड़ा खतरा आज मंडरा रहा है। जब से देश में बीजेपी की सरकार आई है, लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर की जा रही हैं।”
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने, विधायकों की खरीद-फरोख्त, विपक्षी नेताओं को जेल भेजने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने इसे ‘अघोषित आपातकाल’ करार दिया और कहा कि वर्तमान माहौल लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है।